पुस्तक समीक्षा

                   पुस्तक समीक्षा

पुस्तक का नाम -- जीत आपकी

लेखक -- शिव खेडा 

प्रकाशक -- ब्लॉसम् प्रकाशक

मूल्य  --- 299/

स्थान--- दिल्ली

पेज--292

पुस्तक के बारे मे ---- जीत आपकी  जीवन को सफल बनाने के लिए उत्साहित करने वाली पुस्तक है इस पुस्तक मे जो समर्पण का भाव है वो लेखक का अपनी माँ के प्रति श्रदा को दर्शता है  पुस्तक मे उस पहलू को एक विशेष पटल पर रखा है जहा सफलता जीवन के नये आयाम को प्रेरित करती है " सफल लोग कुछ नया नही करते बस नये तरीके और सलीके से करते है " ये ही लेखक के मनो भाव पाठक को सफलता की और जाने के लिए प्रेरित करते है। लेखक ने सफलता की मनोदशा का भी वर्णन किया है जो अपने मार्ग पर चलते चलते कुछ विराम या टालमटोल की भी चाह रखती है पर फिर जीवन मे अपने लक्ष्य को चरम पर ले जाने का संकल्प फिर से उस उडान को नया आसमां दे देता है इसी क्रम से सफर आगे बड़ता जाता है। इस पुस्तक मे बहुत से ऐसे उदाहरण है जो हमारे रास्ते और इरादो को मजबूत करते है। एक वाक्य जो मुझे अपने कार्य के प्रति सजग करता है वो है " की अपने को बेहतर बनाने के लिए इतना समय लगावो की दूसरो की आलोचना करने का समय ही ना मिले " हमे आज जो कुछ हाशिल है वो कभी महज एक सपना था हमे अपने उदेश्यो को कभी नही छोड़ना हम कभी जीवन मे अपने लक्ष्यों को लेकर उदास ना हो सदा एक उत्साहित मन से उस की और चले चले एक दिन हम अपने पीछे सफलता की एक विशाल विरासत को छोड़ कर जायेंगे

इस पुस्तक को मैने पढ़ा और इस के पढ़ने के बाद मे यह कह सकता हु की मुझे उन चीजो को समझने और जीवन मे कुछ करने की मंशा के लिए मुझे प्रेरित किया। मै आप सब को भी इस पुस्तक को पढ़ने की सलाह देता हू।। 

 बहुत बहुत धन्यवाद। 




No comments:

Post a Comment

20thDay 4/ 2/2023

 1 Session is very useful for me about pedlet and qr code very learning session taken by participate. 2 Session very usful and learning and ...