विद्यालय पुस्तका लय विभाग मे समय समय पर के वि स के निर्देशों के अनुसार पुस्तका लय मे विभिन्न प्रकार के ज्ञान वर्धन कार्यक्रम संचालितकिये जाते है। जिनकी एक सूची यहा पर उपलब्ध है
१ शत्र के आरम्भ मे पुस्तको उपहार जिसका छात्रों को भी लाभ मिलता है और पर्यावरण की भी रक्षा होती है।
२.पठन माह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पठन कार्य कर्मो का आयोजन करके छात्रों को लाभांवित करना
३ हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न आयोजन जिनमे विशेष है हिन्दी पुस्तको का प्रदर्शन जो की छात्रों के लिए अध्यापको के लिए उपयोगी होता है।
४ आजादी के अमृत महोत्सव ,योगा दिवस,सविधान दिवस आदि आयोजनों मे पुस्तका लय में विभिन्न आयोजन इन सब विषयों की पुस्तको,समाचार पत्र के लेख,पत्रिकाओं के लेख इत्यादि से छात्रों को अवगत करना।
५ पुस्तक समीक्षा करान
No comments:
Post a Comment